Saturday, October 6, 2012

Kaun Hoon Main???



आज भी मैं वही एक छोटा बचा  हूँ 
बाहर से कैसा भी लगु, लेकिन दिल का सच हूँ 
सबको ये बात पता न चले 
इसीलिए एक पागल की जिंदगी जीता हूँ।।।

 अब  जब   तुम confirm हो गए की मैं एक पागल हूँ 
तो सायद आगे बढ़ना  तुम्हारे लिए  गलत ग़लत हो सकता है
लेकिन अगर risk  लो तो Life मैं कुछ तूफानी हो सकता है 
क्यों के ये तोह सुना ही होगा की डर के आगे जीत हो सकता है।।।


तुम अकेले नहीं हो जो ये काम कर रहे हो 
इससे पहले भी बहुतों ने try किया था।
लेकिन बहुत गली दे कर वो चले गए 
क्यों के दरवाजे पर lock था और "अंदर आना मन मना था।" 

लेकिन  फिर  भी मेरे पास  कुछ दोस्त है 
जो दरवाजे से नहीं दिल से   देखे  थे।
सायद अगर तुमने भी वोहि किया हो ता 
तो आज मैं भी बहुत खुस्नाशिब होता।

जो वक़्त गुजर गया उस से तोह मैं वापस नहीं ल सकता 
लेकिन मैं  आपको बदलनेकी कोशिश कर रहा हूँ।
सिर्फ आपके लिए, please एक बार गौर कीजिये  आपके लिए, जिंदगी मैं पहली वार 
आपने आप पर लिखने की कोशिश कर रहा हूँ।

यही ख्वाईश  है मेरे दिल की 
आप को ये इंट्रो अच्छा लगा होगा
 झूठ नहीं सच है ये
मेरे दिल  की आवाज़ है ये 
अगर अच्छा नहीं था , तो माफ़ करदेना 
और इसबार गाली जरा प्यार से देना।

महाप्रसाद मिश्रा 
#LifeIsBeautiful

New Blog Page Created (https://immahaprasad.wordpress.com/)

I have created a new blog page which will have new posts.  You may pls visit my new blog for updates ! URL : https://immahaprasad.wordp...