Wednesday, January 15, 2014

जब कदम थक ने लगे तो ये मत सोचना की अब पैरों मैं दम नहीं ... (कुच्छ वो बातें मेरे कलम से ...)

जब कदम थक ने लगे तो ये मत सोचना की अब पैरों मैं दम नहीं ...

जब कदम थक ने लगे तो ये मत सोचना की अब पैरों मैं दम नहीं ...

जरा आईने  मैं देखना ...

.... जरा आईने  मैं देखना ...

कहीं वो मन की इच्छा और अधुरे स्वप्न को पुरा करने वाला वो जोश कहीं कम तो नहीं

फिर एहसास होगा.....

....फिर एहसास होगा.....

की मंज़िल मेरा दुर इंतज़ार कर रही है...

मुझे आगे हर हाल बढना है .... थोडा समय भी लगे तो भी कोई गम नहीं .... !!!!!!


महप्रसाद मिश्रा 

New Blog Page Created (https://immahaprasad.wordpress.com/)

I have created a new blog page which will have new posts.  You may pls visit my new blog for updates ! URL : https://immahaprasad.wordp...