Sunday, May 3, 2015

आज का ये सुन्हेरा पल जी लेने दे मुझे

आज का ये सुन्हेरा पल जी लेने दे मुझे 
ना रोक मुझे ना टोक मुझे 
झूम रहा ज़िंदगी मेरी इस पल की मीठी धून मे 
कल कि ना परवाह मुझे ना फ़िक्र मुझे I 
आज का ये सुन्हेरा पल जीलेने दे मुझे 
ना रोक मुझे ना टोक मुझे I


Mahaprasad Mishra
#LifeIsBeautiful

Tuesday, March 31, 2015

आप को तो छुपाना भी नहीं आता

मुस्कुराहट के पीछे छुपी हुई वो दर्द और आँखों के पीछे छुपी हुई वो अनकही दास्तां सॉफ नज़र आता है आप को तो छुपाना भी नहीं आता I

Mahaprasad Mishra
#LifeIsBeautiful

Saturday, March 28, 2015

ज़िंदगी का मतलब "हसी" से है

ज़िंदगी का मतलब "हसी" से है...
वो हसी चाहे किसीकी भी हो
कोई हस्ता है... मतलब कोई दूसरा भी हस रहा है...
और क्या चाहिये ज़िंदगी से...
कोई भी खुस है... तो मे भी खुस हूं।

Mahaprasad Mishra
#LifeIsBeautiful

तुझ से तेरा गम बांटना चाहता हूँ

तुझ से तेरा गम बांटना चाहता हूँ
तेरी आंसु से आंसु मिलाना चाहता हूँ
संग हूँ मैं, ये केहना चाहता हूँ
एक बार यकीन कर मेरा बस यही केहना चाहता हूँ 

Mahaprasad Mishra
#LifeIsBeautiful

New Blog Page Created (https://immahaprasad.wordpress.com/)

I have created a new blog page which will have new posts.  You may pls visit my new blog for updates ! URL : https://immahaprasad.wordp...